आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक – How To Link Mobile Number In Aadhar Card

Rate this post

Hello Bloggers आप सभी का Technical Khirodhar Blogs में स्वागत है। यदि आप भी अपने मोबाइल फ़ोन या Laptop से ‘आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक’  करना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में आपको विस्तार से aadhar कार्ड में mobile number जोड़ने की पूरी जानकारी online बताया है और आप आसानी से mobile number add कर सकते है। 

दोस्तों आधार कार्ड में mobile number लिंक करवाने का टेंसन हुआ ख़त्म क्योकि अब आप अपने घर बैठे aadhar कार्ड में mobile नंबर add कर सकते है, दोस्तों आपको India Post Payment का website पर जाकर के आप aadhar कार्ड में mobile number change कर सकते है।  

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया

Website Link – https://www.ippbonline.com

दोस्तों आपको सबसे पहले google में जाना है, और उसके बाद आपको search करना है ‘India Post Payment’ और उसको open कर लेना है।

दोस्तों open करने के बाद आपको Service Request वाला option पर click कर लेना है, उसके बाद दो option खुलकर आएगा उसमे आपको first वाला option के ऊपर click करना है।

उसके बाद DOORSTEP BANKING SERVICE REQUEST का FORM खुलकर आएगा और आपको उसमे बहुत सारा option मिलेगा, उसमे आपको aadhar mobile update को select करना है।

दोस्तों just उसके निचे सही से आपको form fill कर लेना है उसके बाद captcha डालना है और उसके बाद submit करना है।

दोस्तों आपका aadhar कार्ड 7-8 दिनों के अन्दर aadhar कार्ड में mobile number add हो जायेगा।   

निष्कर्ष (conclusion) :-

दोस्तों उमीद करते हैं कि अब आप भी खुद से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकेंगे साथ ही अगर आप चाहें तो किसी का भी  Aadhar Card में Mobile Number Change कर के पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें, और अपना राय comment में जरुर दें।

FAQ (Frequently Asked Questions)

1. आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड एक पहचान प्रमाणपत्र है जो भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह Card भारतीय नागरिकों की व्यक्तिगत पहचान के रूप में काम करता हैं।

2.आधार कार्ड का महत्व?

Aadhar Number प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है। Aadhar Number से आपको Bank, Mobile Phone कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।

3.आधार कार्ड प्रिंट करें

आप आधार कार्ड को पीडीएफ में डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट कर सकते हैं और आवश्यक होने पर उसका उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Comment