Aadhar Card Document Update कैसे करें।

3.5/5 - (2 votes)

Hello Bloggers आप सभी का Technical Khirodhar Blogs में स्वागत है। यदि आप भी अपने मोबाइल फ़ोन या Laptop से ‘Aadhar Card Document Update’  करना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए दोस्तों आधार कार्ड, भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न पहचान और सबसिडी प्राप्त करने के लिए किया जाता है, इसीलिए document अपडेट करना जरुरी है

Aadhar Card Document Update

Aadhar Card में document update करने की प्रक्रिया

आधार कार्ड को लेकर UIDAI के तरफ से बहुत बड़ा अपडेट आया है, जो भी aadhar user हैं उनको इसका Benefit मिलने वाला है जैसे की आप सभी को पता होगा, अब से कुछ समय पहले UIDAI ने आधार कार्ड में document अपडेट करने की जो service है उसको free कर दिया गया था जिसका last date14 September 2023 तक था लेकिन कई सारे लोग अपने aadhar कार्ड में अपडेट नहीं कर पाए, पर Government के through इसका date बढ़ा दिया गया है , 14 December 2023 तक आप अपने aadhar कार्ड में free में document अपडेट कर पाएंगे।

Aadhar कार्ड में document अपडेट करने के लिए uidai.gov.in इस website पर आपको आना है और अपने भाषा को चुनना है उसके बाद ये option पर click करें ‘Update your Aadhar’

Update Demographics date & check status

  • Login करने का option दिख जायेगा और उसके नीचे Update document वाला option पर click करना है

कौन कौन से document आप aadhar कार्ड में अपडेट के लिए दे सकते है, क्योंकि aadhar कार्ड आज हर जगह पर आपको देना होता है आप यदि कोई भी government service को लेते हैं या फिर बैंक में account open करते है तो aadhar कार्ड पर जो date होता है वही हर जगह पर जाता है, जिसमे government चाहती है की जो data आपके आधार कार्ड पर मौजद है वह समय के हिसाब से अपडेट होनी चाहिए, अगर आपके Aadhar कार्ड में कोई भी करेक्शन होता है या कराते हैं तो उसके साथ में अगर आप कोई supporting document देते हैं तो वंहा पर आपकी latest information अपडेट हो जाती है और government को supporting document मिल जाता है

लेकिन government को उनलोगों का कोई भी डाटा नही मिलता है, जो लोग अपने aadhar कार्ड में कोई करेक्शन नही किये हैं अब करेक्शन उन लोगों को हो सकता है, क्युकि वे लोगों को करेक्शन करने की जरुरत ही न पड़ी हो और ये भी हो सकता है की, वे एक ही जगह पर रह रहें हो और उनका aadhar में कोई problem नहीं हुआ तो उनको aadhar अपडेट का जरुरत ही नही पढ़ा, जिनका aadhar कार्ड जब से बना है तब से अब तक कभी भी अपडेट नही करवाए हैं ऐसे लोगों को अपने aadhar कार्ड में document अपडेट करवाना होगा जिससे की goverment की latest document मिल पाए।

नीचे कुछ documents आपको दिखाई दे रहा होगा –

जैसे – PAN Card, Ration Card, Voter Card, Driving license, school mark sheet etc.

अब आगे इस step को follow करें –

  • थोडा सा ऊपर scroll करने पर आपको login का option दिख जायेगा उसी पर click करना हैं ।
  • अब आपको यंहा अपना 12 digit का आधार number डालना है उसके बाद जो नीचे captcha दिख रहा होगा उसको सही से निचे लिखें और send otp पर click करें।
  • अब आपके आधार से जुड़े mobile number पर एक otp जायेगा उसको fill करने के बाद login बटन पर click करें।
  • अब document update पर click करना है।
  • अब आपको next करना है और सभी details सही है ये देख लेना है।
  • अब i verify वाले option पर click करना होगा।
  • अब आपको document अपलोड करने का option खुल जायेगा और साथ ही आपको ये भी लिखा हुआ मिल जायेगा की कितना mb का document यंहा डालना है।
  • ये 3 step में complete हो जायेगा।
  • यंहा ये JPEG, PNG and PDF फ़ॉर्मेट supported है पर आप pdf में अपलोड कीजियेगा तो कोई भी परेशानी देखने को नही मिलेगा।
  • Document size 2 MB से कम ही होना चाहिए।
  • यंहा पर आपको दो document upload करने का option मिलता है। पहला Proof Of Identity (POI) Document और दुसरा Proof Of Address (POA) Document
  • अब अगर आपके पास दोनों में से कोई एक documets है तो एक को ही पहले अपलोड करके देखें अगर submit हो जाता है तो ठीक हैं नही तो दोनों अपलोड करना होगा।
  • पहला में आप अपना PAN कार्ड और भी बहुत सारे documents मिल जायेगा कोई भी अपलोड कर सकते हैं।
  • अब दुसरा में आप सबसे आसन Ration कार्ड को अपलोड कर सकते हैं।
  • अब आपको I hereby give my consent वाले option पर सेलेक्टे कर लेना है।
  • अब next का option पर click करना है और एक popup आएगा उसमे okey पर click करें।
  • अब आपको submit वाले option पर click करना है और कुछ हि सेकंड के अंदर receipt generate हो के आ जायेगा।

अब आपको इस Download Acknowledgement वाले option पर click करके इसे download करके रख लेना है।

  • अब government के तरफ से जैसे ही approval होगा उसके बाद में आपके aadhar कार्ड के साथ latest document updates होजाएंगे।
  • और आप इसका status भी check कर सकते हैं थोडा back आके फिर से document अपडेट पर click कीजियेगा तो आपको दिख जायेगा status

निष्कर्ष (conclusion) :-

तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको अच्छे से सभी process समझ आ गया होगा और पसंद भी आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के बिच जरुर शेयर करें।

FAQ (Frequently Asked Questions)

  1. घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?
  2. आधार कार्ड में नया फोन नंबर कैसे अपडेट करें?
  3. बिना ओटीपी के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदलें?

Leave a Comment